केदारनाथ: बद्री-केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने का दिन और समय तय हो चुका है। आने वाले 29 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे भगवान केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जांएगे। आपको बता दे कि 29 अक्टूबर को भैयादूज भी है।
वहीं 17 नवंबर को शाम 5 बजकर 13 मिनट पर भगवान बद्रीविशाल के मंदिर के कपाट बंद होंगे। 29 अक्तूबर की सुबह कपाट बंद होने के बाद केदार बाबा की चल विग्रह डोली रात्रि प्रवास को रामपुर पहुंचेगी। इसके बाद 30 अक्टूबर को गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास करेगी। इसके बाद 31 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होंगे। 6 नवंबर को पूर्वाह्न 11.30 बंद तृतीय केदार तुंगनाथजी के कपाट बंद होंगे। 21 नवंबर को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट बंद होंगे।
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: इस वजह से बेटे ने अपनी ही मां को उतार मौत के घाट, काट डाली गर्दन