उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी, सीएम रावत ने अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश

उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी, सीएम रावत ने अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते अब उत्तराखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। वही रविवार को भी उत्तराखंड के ज्यादात्तर इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मसूरी, धनोल्टी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अन्य हिमालयी क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फ पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए CM त्रिवेंद्र रावत ने सभी अधिकारियों को अलाव की व्यवस्था करने और गरीबों को कबल-रजाई देने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें: ध्यान दें! आज ही निपटा लें अपना जरूरी काम, इस दिन से फिर बंद रहेंगें बैंक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बर्फबारी, शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। सीएम ने कहा है कि रैन बसेरा में गरीबों और बेसहारों के रुकने की व्यवस्था की जाए। साथ ही ठंड से लोगों को बचाने के लिए रैन बसेरों में अलाव, चौराहों में अलाव की प्रबंध कर गरीबों को रजाई, कंबल और गर्म कपड़े दिए जाये।