उत्तराखंड की हसीन वादियों में 40 दिन बिताएंगे महानायक अमिताभ बच्चन, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

उत्तराखंड की हसीन वादियों में 40 दिन बिताएंगे महानायक अमिताभ बच्चन, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

देहारादून: बॉलीवुड़ की हस्तियों को अब देवभूमि की हसीन वादियां लुभाने लगी है। फिल्म निर्माता अब देवभूमि की हसीन वादियों में शूटिंग के लिए आ रहे है। बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही उत्तराखंड की इन खुबसूरत वादियों में शूटिंग करने के लिए आएंगें। वह अपनी शूटिंग के लिए उत्तराखंड में 40 दिन बीतायेंगें। दक्षिण भारतीय इस द्विभाषी फिल्म में अमिताभ के साथ ही दक्षिण के सुपरस्टार एसजे सूर्या भी लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने माना की सच में हुआ करता था सांता क्लॉज, पढ़िए पूरी खबर

इस फिल्म के निर्माता भी उत्तराखंड निवासी ओमप्रकाश भट्ट हैं। भट्ट ने अपनी टीम के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर इस सिलसिले में चर्चा की। उत्तराखंड की इन हसीन वादियों पर अब फिल्म निर्माताओं की नजर है इसलिए यहां एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग हो रही है। सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि हाल में ही यहां कई हिंदी फिल्मों के साथ ही टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग विविध लोकेशन पर हो चुकी हैं। अब इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ने जा रहा है, जो एक दक्षिण भारतीय द्विभाषी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करेंगे।

यह भी पढ़ें: मां का एकलौता सहारा थी बेटी, दरिंदे ने उसे भी जीने नहीं दिया, पीड़िता का आज होगा अंतिम संस्कार

हिट मराठी फिल्म ‘रे ये रे पइसा’ फेम उत्तराखंड निवासी फिल्म निर्माता ओमप्रकाश भट्ट ने अपनी इस फिल्म के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में दक्षिण के सुपर स्टार एसजे सूर्या भी लीड रोल में हैं।
उन्होंने बताया कि यह पहली बार होने जा रहा है, जब अमिताभ बच्चन किसी दक्षिण भारतीय द्विभाषी फिल्म में अभिनय करेंगे। फिल्म निर्माता भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड में इस फिल्म की शूटिंग करीब 40 दिनों तक होगी। उन्होंने इसके लिए सरकार से अपेक्षित सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।