उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई आम जन की मुश्किलें, आवाजाही पूरी हुई ठप

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई आम जन की मुश्किलें, आवाजाही पूरी हुई ठप

देहरादून: पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी ने समूचे उत्तराखंड को अपनी चपेट में ले रखा है। लगातार हो रही बर्फबारी से जहां उत्तराखंड की ऊंची-ऊंची चोटियों बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है तो वही यह बर्फबारी अब आम जन और पर्यटकों के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। बता दें कि इस हफ्ते की बारिश और बर्फबारी से समूचे देवभूमि में ठंड ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। वहीं कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह पर अलाव सेकते नजर आ रहे हैं। वही इसी के साथ कडा़के की ठंड से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ की 3 से 4 फीट चादर बिछी हुई है। जिसके कारण कई जगह आवाजाही बाधित हो गई है।

यह भी पढ़ें: कन्नौज में ट्रक की टक्कर से पलटी बोलेरो, 2 की मौके पर मौत, 6 घायल

वही भारी बर्फबारी और बारिश अब लोगो के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। वहीं बर्फबारी से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं बर्फबारी का देश-विदेश से आए पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन मौैसम के रुख बदलने से लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बर्फबारी के कारण कई गांवों की सड़के पूरी तरह से बंद हो गई है। सड़कों पर कई फीट बर्फ जम गई है। बर्फबारी के कारण सीमान्त जनपदों के कई इलाकों में पानी की कमी हो गई है, जिसके लिए स्थानीय लोग बर्फ को पिघलाकर पानी का बंदोबस्त कर रहे हैं। देहरादून से चकराता क्षेत्र के बीच कुछ दिनों में भारी बर्फबारी हुई है। जिसे देवभूमि की खूबसूरती देखने लायक बनी हुई है। यहां भी बर्फ को देखने के लिए पर्यटकों का तांता लगा हुआ है।