राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, सीएम भूपेश बघेल ने किया आत्मीय स्वागत
रायपुर: सांसद राहुल गांधी आज सवेरे विशेष विमान से 10.40 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जंहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हेलीकॉप्टर से ओडिसा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल रामदेव बिरसो जतरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए शामिल
राहुल गांधी का विधायक रेख चंद जैन, महापौर जतिन जायसवाल, विधायक सर्व मोहन मरकाम, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी,पूर्व मंत्री अरविन्द नेताम, गंगा पोटाई, शंकर सोढ़ी, राजीव शर्मा, फूलोदेवी नेताम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, डी एम अवस्थी, पुलिस महानिदेशक आईबी संजय पिल्ले, कमिश्नर धनंजय देवांगन, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, प्रभारी कलेक्टर प्रभात मलिक उपस्थित थे।