पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, शहादत की खबर सुनते ही परिवार में पसरा मातम

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, शहादत की खबर सुनते ही परिवार में पसरा मातम

जम्मू-कश्मीर: बीती गुरुवार की शाम जम्मू-कश्मीर के पलुवामा के अवंतिपोरा इलाके में में हुए आतंकी हमले से समूचे देश में मातम पसरा हुआ है। आंतिकयों के द्वारा किए इस हमले में अभी तक 42 जवान शहीद हो गए है और 40 से ज्यादा घायल हो गए है। वही इन शहीद जवानों में उत्तराखंड के एक और लाल ने अपने देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिया है। बता दें कि शहीद हुए इन जवानों में एक जवान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से है। शहीद वीरेंद्र सिंह खटीमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर भूरिया गांव के रहने वाले थे। वह सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। बीती गुरूवार हो आतंकियों के द्वारा किए इस हमले में उन्होने देश के लिए अपने प्राणों का त्याग कर दिया है।

यह भी पढ़ें: खराब मौसम के चलते रुद्रपुर रैली में नहीं पहुंचे पीएम मोदी, मोबाइल से ही किया जनसभा को संबोधित

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा है। विरोध-प्रदर्शनों को दौर जारी है। लोग एक और सर्जिकल स्ट्राइक मांग कर रहे हैं। वही इसी के साथ पूरे देश में शौक की लहर दौड़ गई है। वहीं सीआरपीएफ सूत्रों की माने तो अब तक 39 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं पांच जवानों के शवों का पता नहीं लग सका है।