पीएम मोदी इस दिन अमरोहा में जनसभा को करेंगे संबोधित, प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनावी रैली
अमरोहा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब पीएम मोदी भी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से डट गए हैं। इसी कड़ी में वह जगह-जगह रोड़ शो और जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से वोट की अपील कर रहें हैं। चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए पीएम मोदी पांच अप्रैल को अमरोहा आएंगे। वह सांसद कंवर सिंह तंवर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी का उड़नखटोला दूसरी बाद अमरोहा की सरजमीं पर उतरेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। रैली के लिए जगह तलाशी जा रही है।
यह भी पढ़ें: चुनाव चिन्ह के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि को मिला रणसिंघा
पीएम मोदी पांच अप्रैल को तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली पार्टी कार्यलय से पीएम मोदी का कार्यक्रम मिल गया है। वहां से जनसभा की तैयारियां और स्थान के चयन करने के निर्देश मिले हैं। एक या दो दिन में सरकारी कार्यक्रम पहुंचने की संभावना है। लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह और भाजपा प्रत्याशी सांसद कंवर सिंह तंवर ने बताया कि पांच अप्रैल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हो गया है।