पीएम मोदी ने ट्टिटर पर बदला अपना नाम, जिसके बाद कई दिग्गज नेताओं ने भी पकड़ी ये राह

पीएम मोदी ने ट्टिटर पर बदला अपना नाम, जिसके बाद कई दिग्गज नेताओं ने भी पकड़ी ये राह

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्विटर हैंडल पर बदला अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर दिया है। इसके तुरंत बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार अमित शाह’ कर लिया। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिसने स्वच्छता को संस्कार बनाया, वो चौकीदार है।’ इससे पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार को धार देते हुए ‘मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया था।

https://twitter.com/AmitShah/status/1107163540291571712

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर ‘मैं भी चौकीदार’ से चुनावी मुहिम की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 मिनट 45 सेकंड के वीडियो के साथ अपने ट्वीट में कहा था, ”आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं।” मोदी ने कहा था कि हर कोई जो भारत की प्रगति के लिये कठिन परिश्रम कर रहा है, वह एक चौकीदार है। उन्होंने कहा था, ”आज हर भारतीय कह रहा है कि ‘मैं भी चौकीदार। मोदी अक्सर स्वयं को ऐसा ”चौकीदार बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा।”