मुंबई जैसे हमले की तैयारी में पाक, राजनाथ सिंह ने कहा- मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे

राजनाथ सिंह

मुंबई: 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के 10 साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान इस हमले को लेकर तमाम किताबें लिखीं गईं, कई डॉक्यूमेंट्रिज बनाईं गईं, जांच रिपोर्ट्स तैयार किए गए, लेकिन वो हमला इतना बड़ा था कि उससे जुड़ी तमाम बातों का अब तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है।

वहीं आतंकवाद पर पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका पाकिस्तान एक बार फिर 26/11 मुंबई हमले की तैयारी कर रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत के तटीय क्षेत्र में मुंबई जैसे हमले दोबारा करना चाहती हैं लेकिन उनके सूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि आईएनएस खंडेरी पनडुब्बी के भारतीय नौसेना में शामिल होने से समंदर की ताकत में बड़ा इजाफा हुआ है। इसे दुश्मनों के लिए समुद्र में साइलंट किलर माना जा रहा है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री ने कहा कि आईएनएस खंडेरी को शामिल किए जाने के बाद हम पाकिस्तान को और करारा जवाब देने के काबिल हैं।

रक्षा मंत्री ने मझगांव बंदरगाह शिपबिल्डर्स लिमिटेड में आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद कहा कि क्षेत्र में शांति बाधित करने वाले लोगों के खिलाफ नौसेना कड़ी कार्रवाई करेगी। राजनाथ ने कहा, ‘यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि भारत उन कुछ चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो अपनी पनडुब्बी खुद बनाते हैं।’ राजनाथ सिंह ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, ‘आईएनएस खंडेरी की कमिशनिंग के मौके पर मैं मौजूद हूं, इसकी मुझे खुशी है।’

ये भी पढ़ें: आज से शुरू होगी देहरादून से वाराणसी के लिए हवाई सेवा, सीएम त्रिवेंद्र रावत करेंगे शुभारंभ