आज उत्तराखंड में गरजेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

आज उत्तराखंड में गरजेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए महज अब कुछ ही दिन बचे हैं। जिसके लिए अब सभी पार्टी के नेता चुनावी-प्रचार में पूरी तरह से जुट गए हैं। चुनावी प्रचार करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तरकाशी दौरे पर हैं। इस दौरान वह विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से वोट की अपील करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रामलीला मैदान में होगा। भाजपा जिला महामंत्री हरीश डंगवाल करीब बीस हजार लोगों के रैली में पहुंचने का दावा कर रहे हैं। जिसके लिए प्रशासन की और से पूरी तैयारियां कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: दून-हरिद्वार हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक के नीचे आने से भाई-बहन की मौके पर मौत

रैली को देखते हुए पुलिस ने एक दिन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। बुधवार को उत्तरकाशी नगर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। मातली की ओर से आने वाला ट्रैफिक मनेरा बाईपास होते हुए ट्रक यूनियन जोशियाड़ा में पार्क होगा, जबकि मनेरी की ओर से आने वाला ट्रैफिक तेखला बाईपास होते हुए इंद्रावती पुल के पास पार्क होगा।