
मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए पहुंचा भाई…इस तरह बहन के सामने हुई मौत
टनकपुर: क्या बीती होगी उस बहन में जिसका भाई उसी की आंखों के सामने मौत के मुंह में समां गया। इसका अंदाज़ा हम और आप लगा भी नहीं सकते है।
शारदा नदी में डूबने से मौत…
बता दे कि टनकपुर की शारदा नदी में स्नान करते समय मां पूर्णागिरि के दर्शन को अपने दीदी और जीजा के साथ पहुंचे युवक की शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद दीदी और जीजा सदमे में हैं। मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला था।
45 मिनट तक खोज के बाद रवि बरामद…
जानकारी के अनुसार दिल्ली के ई/287 भजनपुरा सुभाष विहार गली नंबर पांच निवासी रवि सिंह (20) पुत्र केदार सिंह अपने अपने जीजा योगेश चौहान, दीदी और दो छोटी भांजियों के साथ मां पूर्णागिरि के दरबार में पहुंचा था। शुक्रवार सुबह वह शारदा घाट पर स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक भंवर में फंस गया और डूबने लगा। उसके जीजा और दीदी मदद के लिए चिल्लाए लेकिन घाट स्थित जल पुलिस चौकी पर कोई भी जल तैराक नहीं था। स्थानीय युवक रामकुमार, सूर्या, सूरज और कल्लू रवि को बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन तब तक वह डूब चुका था और 45 मिनट तक खोज के बाद उन्होंने रवि को बरामद किया।
रवि को क्या पता था वह जो सेल्फी खींच रहा…
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली से उप निरीक्षक योगेश दत्त और एसआई अंजू यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रवि को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्साधिकारी डॉ. हेमंत शर्मा ने रवि को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले रवि ने शारदा में स्नान करते दीदी, जीजा और भांजियों के साथ अपनी सेल्फी खींची थी। रवि को क्या पता था वह जो सेल्फी वह खींच रहा है वह आखिरी होगी। दीदी और जीजा के स्नान करने के बाद रवि नदी में नहाने उतरा और डूब गया।
ये भी पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ….