लोस चुनाव: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाले वोट

लोस चुनाव: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाले वोट

देहरादून: पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। वही इस दौरान सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पत्नी समेत अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को सुबह आठ बजे गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरुंग कन्या इंटर कॉलेज में मताधिकार का प्रयोग किया। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी व पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने सुबह करीब आठ बजे अपना वोट डाला।

मताधिकार

 

इस दौरान उनकी बेटी आरुषि उनके साथ पहुंची और उन्‍होंने भी अपना वोटा डाला। वहीं, महापौर सुनील उनियाल गामा और विधायक गणेश जोशी ने भी सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल में अपना मतदान किया।नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने गृहक्षेत्र रानीखेत में सरस्वती शिशु मंदिर स्थित बूथ पर अपना वोट दिया।

लोस चुनाव: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाले वोट

लोस चुनाव: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाले वोट