जानिए जब सदन में विधायकों ने अपनी ही सरकार के मंत्री से पूछें सवाल…तो फिर हुआ ये हाल..!
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत जहां विपक्ष के जोरदार हंगामे से हुई तों वहीं बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण पर अपने ही सरकार के मंत्री पर सवाल उठाया।
उन्होंने वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत से सवाल पूछा कि अबतक प्रदूषण को रोकने में कितनी कार्रवाई हुई है। साथ ही उनके द्वारा वनों में पाए जाने वाले लीसा पर भी सवाल उठाये गये। सवाल किया गया कि इस ज्वलनशील पदार्थ को खुले में क्यों रखा गया है।
ज़रूर पढ़ें : पिथौरागढ़ : चंडिका मंदिर में पूजा करने गए दो युवक रामगंगा नदी में बहे, तलाश जारी…
वहीं वन मंत्री हरक सिंह रावत ने खुले में लीसा ना होने की कही बात। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही कहा गया कि जिस क्षेत्र में लीसा खुले में पाया जाएगा, उस अधिकारी पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं बीजेपी के एक और विधायक एसएस जीना ने अपने ही सरकार को सदन में घेरा। वनों से लीसा दोहन के मामले में एक प्रश्न के जवाब में जीना ने मंत्री हरक सिंह रावत और सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि सदन में गलत जवाब दिए जाते हैं।
उधर, जीना के प्रश्न के जवाब में मंत्री हरक सिंह रावत लड़खड़ाते नजर आए, जिसपर विपक्ष ने नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को बीच बचाव करना पड़ा। अध्यक्ष ने आदेश दिया कि सरकार गंभीरता से इसका जवाब दें। इस पर मंत्री का जवाब आया कि जिन अधिकारियों ने गलत जवाब दिया उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।