झांसी: झांसी के ग्राम बूढ़ा के पास हाई-वे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब रतनगढ़ दर्शन के लिए जा रहे है श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में डीसीएम ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 11 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को उपचार के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें:सावधान! अगले 24 घंटे छाया रहेगा घना कोहरा, ठंड में होगा इजाफा…
हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सीपरी थाना प्रभारी अशोक वर्मा, ग्वालियर चौकी इंचार्ज प्रमोद मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में पीड़ितों को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।