इन्वेस्टर्स समिट: रविवार शाम को कुछ इस तरह ऋषिकेश में देखने को मिलेगा भव्य नजारा

गंगा तट पर बिछेगा रेड कार्पेट

ऋषिकेश : तीर्थनगरी ऋषिकेश मे रविवार की शाम गंगा तट पर भव्य नज़ारा देखने को मिलेगा। देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमान मुनिकीरेती गंगा तट पर आरती करेंगे। गंगा रिजॉर्ट से आरती स्थल तक करीब 200 मीटर आस्था पथ पर इन मेहमानों के लिए रेड कार्पेट बिछाया जाएगा।

ज़रूर पढ़ें : अच्छी खबर : पर्यटन के क्षेत्र में इतने करोड़ रुपये के निवेश पर लगी मुहर

देश-विदेश से आने वाले इन उद्योगपतियों के लिए गंगा आरती का आयोजन…

इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के बाद रविवार की शाम को देश-विदेश से आने वाले इन उद्योगपतियों के लिए गंगा आरती का आयोजन मुनिकीरेती गंगा तट पर किया गया है। इन्वेस्टर्स की मेहमान नवाजी के लिए शासन-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। पूरे इलाके को चमकाया जा रहा है।

स्वामी नारायण आश्रम घाट पर गंगा आरती के लिए रेड कार्पेट…

गंगा रिजॉर्ट से आस्था पथ के जरिये मेहमान स्वामी नारायण आश्रम घाट पर गंगा आरती के लिए रेड कार्पेट के ऊपर से होकर गुजरेंगे। इस आरती को यादगार बनाने के लिए प्रख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल प्रस्तुति देंगी। वहीं आरती रिहर्सल के लिए शुक्रवार की शाम तैयारी की गई जिसके बाद आज शाम तक सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जायेगा।