गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ से भरेंगे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन

गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ से भरेंगे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन

लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। इस दौरान चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मंत्री बृजेश पाठक, महामंत्री विद्यासागर सोनकर और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने किया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव मैदान में उतरेंगे। लखनऊ से अपने नाम का पर्चा भरने के लिए गृहमंत्री कल शाम लखनऊ पहुंचे। जिसके बाद वह आज 6 अप्रैल यानी मंगलवार को लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी सूमो, तीन लोगों की मौके पर मौत

बता दें कि राजनाथ सिंह ने 2014  में भारी मतों से लखनऊ में जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में बीजेपी ने लगातार सातवीं बार लखनऊ सीट अपने कब्जे में की थी। वहीं, कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी दूसरे नंबर पर, बसपा के नकुल दुबे तीसरे नंबर पर, सपा के अभिषेक मिश्रा चौथे और ‘आप’ के जावेद जाफरी पांचवे नंबर पर रहे थे।