देहरादून पुलिस में बड़ा फेरबदल 30 थानेदार और चौकी प्रभारियों हुए इधर से उधर
देहरादून : बुधवार को देहरादून जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल कर दिया गया। 30 थानेदार और चौकी प्रभारियों में कुछ का ट्रांसफर कर दिया गया और कुछ को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। शहर कोतवाल बीबीडी जुयाल को सीनियर सिटीजन सेल का इंचार्ज बनाया गया। तो वहीं विकासनगर कोतवाल रहे शिशुपाल नेगी शहर कोतवाल बनाया गया।
ज़रूर पढ़ें : शाह और रमन सिंह ने डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी के किये दर्शन, अटल विकास यात्रा का आगाज
यह है पूरी लिस्ट…
1- निरीक्षक रितेश शाह, पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश।
2- निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, प्रभारी एस0आई0एस0, पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट।
3- निरीक्षक महेश जोशी, थाना प्रभारी रायवाला से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर।
4- निरीक्षक शिशुपाल नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर।
5- निरीक्षक बी0बी0डी0 जुयाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल/ विवेचना सेल।
6- निरीक्षक नदीम अतहर, प्रभारी सी0सी0आर0/ सी0सी0टी0एन0एस0, पुलिस कार्यालय से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / प्रभारी साइबर सेल/ सीसीआर
7- निरीक्षक प्रदीप चौहान, प्रभारी महिला हेल्पलाइन/ विवेचना सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस/ डीसीआरबी।
8- निरीक्षक मुकेश कुमार पुनेठा, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी महिला हेल्पलाइन
9- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी थाना कैंट से पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।
10- निरीक्षक ऐश्वर्य पाल, पुलिस लाइन से प्रभारी एस0ओ0जी0 देहरादून।
11- उपनिरीक्षक पी0डी0 भट्ट, प्रभारी एस0ओ0जी0 देहरादून से थानाध्यक्ष रानीपोखरी।
12- उपनिरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला, थानाध्यक्ष रानीपोखरी से थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन।
13- उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन से थानाध्यक्ष प्रेमनगर।
14- उप निरीक्षक बी0एल0 भारती, एस0एस0आई0 थाना मसूरी, से थानाध्यक्ष त्यूनी।
15- उप निरीक्षक पंकज देवरानी, थानाध्यक्ष त्यूनी से एस0एस0आई0 कोतवाली डालनवाला।
16- उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा, एस0एस0आई0 थाना पटेलनगर से थानाध्यक्ष थाना कालसी।
17- उप निरीक्षक अमरजीत सिंह, एस0एस0आई0 थाना ऋषिकेश से थानाध्यक्ष थाना रायवाला।
18- उपनिरीक्षक नत्थी लाल उनियाल, एस0आई0एस0 पुलिस कार्यालय से एस0एस0आई0 कोतवाली विकासनगर।
19- उपनिरीक्षक विजय भारती, एस0एस0आई0 थाना रायवाला से एस0एस0आई0 थाना मसूरी।
20- उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल, चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी से एस0एस0आई0 कोतवाली ऋषिकेश।
21- उप निरीक्षक संजय मिश्रा, थाना रायपुर से एस0एस0आई0 थाना रायपुर।
22- उप निरीक्षक प्रताप सिंह, थाना रानीपोखरी से एस0एस0आई0 थाना पटेलनगर।
23- उप निरीक्षक किशन चंद्र देवरानी, चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा, कोतवाली
24- उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक, कोतवाली नगर।
25- उप निरीक्षक शमशेर अली, चौकी प्रभारी डाकपत्थर, कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी बिंदाल, थाना कैंट।
26- उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, थाना रायवाला से चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर।
27- उप निरीक्षक अरविंद चौधरी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, थाना विकासनगर से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी, थाना कैंट।
28- उप निरीक्षक दीपक तिवारी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, से चौकी धारा थाना कोतवाली नगर।
29- उप निरीक्षक अनिरुद्ध कोठियाल, थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर।
30- उप निरीक्षक राकेश भट्ट, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश।