देहरादून से पंतनगर जानें वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन से शुरू होगी हवाई सेवा

देहरादून से पंतनगर जानें वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन से शुरू होगी हवाई सेवा

देहरादून: देहरादून से पंतनगर की ओऱ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि अब जल्द ही देहरादून से पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू होने वाली है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना के तहत एयर इंडिAIR या की ओर से दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा पहले १९ दिसंबर को शुरू होने वाली थी। लेकिन अब इसकी तारीख आगे खिसक गई है। बता दें कि दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा अब २६ दिसंबर से शुरू हो रही है।

यह भी पढ़ें:जोशीमठ: जंगल में घास काटने गई महिला को भालू ने खून से किया लहुलुहान, हालात गंभीर

वही इसके साथ ही नए शेड्यूल में रूट में भी बदलाव किया गया है। पुराने शेड्यूल में उड़ान दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के लिए प्रस्तावित थी लेकिन अब यह दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के लिए शुरू होगी। हवाई सेवा हफ्ते में चार दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) चलेगी। इसका किराया 500 रुपये से 2500 रु पये तक होगा।

यह भी पढ़ें:कपिल के नए शो में खूब ठहाके लगाते हुए नजर आए सलमान-रणवीर, देखिए वीडियो…

एयरपोर्ट निदेशक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नए शेड्यूल में एयर इंडिया का 72 सीटर विमान दिल्ली से उड़ान भरकर 01:10 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेगा। पंतनगर से विमान 01:40 बजे उड़ेगा और 02:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा।