गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लाजपत नगर सी ब्लाक से दर्दनाक घटना सामने आई है जहां आभार नशा मुक्ति केंद्र में दिवाली की रात को केयर टेकर की नर्मम हत्या कर दी गई है। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती आठ युवकों पर हत्या करने का आरोप है।
फुटेज सीटीटीवी में कैद…
घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपियों का फुटेज CCTV में कैद हो गया है। बता दे कि लाजपतनगर-सी ब्लॉक में आभार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र है। यहां दिल्ली सीलमपुर निवासी साबिर खान करीब सात साल से केयर टेकर था।
सीढ़ियों की ओर खुलने वाला दूसरा लोहे का दरवाजा…
वह केंद्र के ही पहली मंजिल पर बने कमरे में रहते थे। रविवार रात खाना खाकर सभी सोने चले गए। रात करीब दो बजे केयर टेकर साबिर के कमरे से आवाज आई। कर्मचारी पहुंचे तो साबिर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। सीढ़ियों की ओर खुलने वाला दूसरा लोहे का दरवाजा नीचे से टूटा था। केंद्र में उपचार के लिए भर्ती आठ लोग फरार थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो साबिर को मृत पाया गया। एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने केंद्र से फरार आठों युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें:इस तरह जान बचाने के लिए उछाल कर फेंका बच्चा, देखिए Live Video…