गौतम गंभीर आज पूर्वी दिल्ली से भरेंगे पर्चा, नामांकन भरने से पहले किया हवन और रोड शो
दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में छठे चरण में यानी 12 मई को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए आज नामाकंन का आखिरी दिन है और आज क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर अपनी राजनीति की औपचारिक शुरुआत कर रहे हैं। भाजपा ने पूर्वी दिल्ली से गंभीर को टिकट दिया है। वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले मंगलवार सुबह गौतम गंभीर ने अपने घर में परिवार व करीबियों के साथ पूजन-हवन किया।
यह भी पढ़ें: बेरोजगार बैठे युवाओ के लिए अच्छी खबर, इस विभाग में इतने पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
इसके बाद वह रोड शो पर निकले हैं। रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि वह देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं।गंभीर ने कहा कि पिछले पांच सालों में जिस तरह से मोदी ने देश का विकास किया है और देश को आगे ले गए हैं, हम भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए देश को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे और मोदी जी का सपना पूरा करेंगे।