नई दिल्ली: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम है तो देर मत कीजिये जल्द ही निपटा लीजिये। दरअसल गुरुवार यानि 26 सितंबर से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेगे इसके चलते आपको कैश की काफी दिक्कत हो सकती है।
सितंबर के आखिरी हफ्ते में 2 दिवसीय हड़ताल…
रिपोर्ट्स के अनुसार देशभर के लगभग चार लाख बैंक कर्मचारी सितंबर के आखिरी हफ्ते में 2 दिवसीय हड़ताल पर जा रहे है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के फैसले के विरोध में चार बैंक यूनियनों- ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने 26 और 27 सितंबर को हड़ताल बुलाया है। बैंक यूनियन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 25 सितंबर, 2019 की आधी रात से 27 सितंबर, 2019 की मध्यरात्रि तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
28 सितंबर को चौथा सप्ताह और 29 को रविवार…
इसके बाद 28 सितंबर को महीने का चौथा सप्ताह और 29 सितंबर रविवार है। इस तरह लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि समय रहते 25 सितंबर तक बैंकिंग से जुड़े काम निपटा लें। इसके 4 दिन के इंतजार के बाद 30 सितंबर को बैंक से जुड़े काम हो सकेंगे।
6 बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय…
बता दें कि सरकार के विलय के फैसले के लागू होने के बाद 4 नए बैंक अस्तित्व में आ जाएंगे। मतलब यह कि 6 बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय जाएगा। पहला विलय पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक का होगा। बीते 5 सितंबर को पीएनबी के निदेशक मंडल ने विलय को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे भी दी है।इसी तरह दूसरे विलय के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक एक हो जाएंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने भी इस विलय को मंजूरी दे दी है।इसके अलावा केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक शामिल होगा। जबकि चौथे विलय की बात करें तो इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक शामिल होगा।
ये भी पढ़ें: बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला पत्रकार को ऑटो से बाहर खींचा, पीड़िता अस्पताल में भर्ती