रायवाला थाना क्षेत्र में हरिद्वार-दून नेशनल हाईवे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार स्कूटी बीच रोड़ में फिसल गई। जिससे स्कूटी में सवार एक युवक की मौेके पर ही मौत हो गई। बता दें कि उसके साथ बैठे स्कूटी पर बैठे दो अन्य युवक घटना के बाद मौके से भाग गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढे़ं: अगले साल से अब केदारनगरी में ‘आस्था पथ’ से प्रवेश करेंगे श्रद्धालु…
यह पूरी घटना करीब रात 10 बजे की बताई जा रही है। जहां स्कूटी में सवार तीन युवक ऋषिकेश जा रहे थे। तभी अचानक देशी शराब के ठेके के पास तेज रफ्तार स्कूटी फिसलने से तीनों नीचे गिर गए। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी सही सलामत बच गए। लेकिन वो दोनों पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।