देहरादून: बेकाबू बाइक पीलर से टकराई, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

देहरादून: बेकाबू बाइक पीलर से टकराई, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

देहरादून: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे इन हादसों से ना जाने अभी तक कितने लोगों की जानें चली गई है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा राजधानी के रायपुर के डोभाल चौक के पास उस समय हुआ जब अनिंयत्रित होकर एक बेकाबू बाइक सड़क किनारे बने पीलर से जा टकराई। जिससे बाइक सवार युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई।

यह भी पढ़ें: लालकुआं में घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, दूसरे दिन क्षत-विक्षत मिला शव

रात करीब साढ़े नौ बजे देहरादून के रायुपर में छह नम्बर पुलिया के पास बेकाबू बाइक सड़क किनारे बने पीलर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई।वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।