सीएम रावत ने अपने घर झंडा लगाकर की ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ अभियान की शुरुआत

सीएम रावत ने अपने घर झंडा लगाकर की ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ अभियान की शुरुआत

देहरादून: उत्तराखंड में आज भाजपा की पार्टी ने ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ अभियान की शुरूआत की। वही इस कड़ी में सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मुहीम की औपचारिक शुरूआत की। वही इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने घर की छत पर झंडा फहराया और इसके साथ ही घर की दीवार पर प्रधानमंत्री
का स्टिकर लगाया। बता दें कि राजधानी के डिफेंस कॉलोनी में स्थित अपने घर में मुख्यमंत्री ने खुद प्रधानमंत्री का स्टिकर चिपकाकर ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ अभियान की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: करोलबाग होटल अग्निकांड: पीएम मोदी ने 17 लोगों की मौत पर जताया गहरा शोक

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी की योजना राज्यभर में 10 लाख घरों पर ऐसे ही झंडे और स्टिकर लगाने की है इनमें पार्टी कार्यकर्ताओं के घर तो होंगे ही साथ ही भाजपा की विचारधारा को पसंद करने वाले लोग और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के घर भी शामिल होंगे।इसी कडी मे इस अभियान में शामिल होते हुए मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने भी राजधानी की नेशविला रोड स्थित अपने घर पर भाजपा का झंडा फहराया और दरवाजे के पास स्टिकर लगाया। उन्होंने कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ हमें काम करना होगा।