सीएम और राज्यपाल ने समस्त प्रदेशवासियों को दी गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की बधाई…

सीएम और राज्यपाल ने समस्त प्रदेशवासियों की दी गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की बधाई...

देहरादून: गुरू नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने नानक जी के चरित्र को जीवन में उतारते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि गुरु नानकदेव जी सदाचार, सच्चाई व मानवता के प्रतीक, सिख के प्रवर्तक की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा की बधाई देते हुए लिखा आज के दिन गंगा स्नान का खास महत्व है। कार्तिक पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि गुरु नानक पूरी दुनिया को सत्य, संतोष, करुणा, प्रेम तथा त्याग का संदेश दिया है। संपूर्ण मानवता के लिए ये एक प्रकाश स्तंभ के समान है। सभी को गुरु नानक से सीख लेनी चाहिए।