बड़ी खबर: आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

बड़ी खबर: आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

मुंबई: पांच राज्यों के नतीजे आने से पहले ही रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि रिजर्व बैंक और सरकार के बीच पिछले कुछ समय से तनानती चल रही थी। जिसमें आखिरकार सरकार का पक्ष भारी रहा, जिसके बाद पटेल को यह अप्रत्याशित कदम उठाना पड़ा। सरकार के सेक्शन 7 के उपयोग करने को लेकर ये तनातनी चल रही थी।

यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर में दर्दनाक हादसा, दो की मौके पर मौत, 15 से अधिक लोग घायल…

हालांकि कुछ दिन पहले उर्जित पटेल के इस्तीफे की बात सामने आई थी लेकिन तब सरकार ने बयान जारी कर कहा कि रिजर्व बैंक स्वायत्तता रिजर्व बैंक के एक्ट के तहत जरूरी है। उर्जित पटेल ने कहा है कि उन्होने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। उर्जित पटेल ने अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे दिया है।