भोजपुरी स्टार निरहुआ बीजेपी में हुए शामिल, जिसके बाद कुछ यूं बना मजाक
लखनऊ: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने के लिए निरहुआ लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान की उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। निरहुआ की तस्वीर देखकर फैंस सवाल कर रहे हैं। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय जब निरहुआ के बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर रहे थे, तब उन्हें बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी गई उसी में उन्हें बैठने की जगह नहीं मिली तो फैंस नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां वो पार्टी के नेताओं के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हरीश रावत का विपक्ष पर पलटवार, कहा- मोदी जी के लच्छेदार भाषणों और जुमलों से त्रस्त हो चुकी है जनता
https://twitter.com/yadav_rahool/status/1110918235279360000
जो फोटो वायरल हो रही है उसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय , राजनाथ सिंह के बेटे व बीजेपी विधायक पंकज सिंह समेत अन्य नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं लेकिन निरहुआ खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने इस निरहुआ के प्रति अनादर करार दिया है। यहां तक की कुछ लोगों ने इस मामले को लेकर निरहुआ का मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया है।
असली चौकिदार है … खड़ा होइके ही चउकिदारी करे के पड़ी बाऊ #Nirahua उर्फ #DineshLalYadav pic.twitter.com/V6p8aw0liy
— चन्दन Chandan چندن ☭ (@Chandanpoet) March 27, 2019