जौनपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन की मौके पर मौत, आधा दर्जन लोग घायल
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौैके पर ही मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: भाजपा-कांग्रेस ने हरिद्वार के विकास पर नहीं दिया खास ध्यान : डॉ अंतरिक्ष सैनी
जानकारी के अनुसार जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक दुकान में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। इसमें तीन लोगों की मौत। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। वहीं, एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।