कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- एयर स्ट्राइक के बाद पाक पीएम और राहुल बाबा चेहरा हुआ एक समान

कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- एयर स्ट्राइक के बाद पाक पीएम और राहुल बाबा चेहरा हुआ एक समान

उत्तरकाशी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तरकाशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वहीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि देश को सिर्फ मोदी सरकार ही सुरक्षित रख सकती है। उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री के बयान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के टुकड़े करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। साथ ही इस मामले में कांग्रेस की चुप्पी पर भी उन्होंने सवाल उठाया। इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड में किए जा रहे विकास कार्यों को भी गिनाया, वहीं शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उनके घोषणा पत्र को राष्ट्र विरोधी करार दिया।

यह भी पढ़ें: जनसभा को संबोधित करने उत्तरकाशी पहुंचे अमित शाह, सीएम रावत ने किया स्वागत

वही उन्होंने आगे कहा कि देश को सुरक्षित करने का काम मोदी सरकार ने किया है। पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए तो पूरे देश में गुस्सा था। इस बार मनमोहन सरकार नहीं थी। मोदीजी ने एयर स्ट्राइक कर आतंकी कैंप तबाह किए। पूरे देश में खुशी की लहर है, मगर राहुल बाबा एंड कंपनी लाल हो गई। पाकिस्तान के पीएम और राहुल बाबा का चेहरा एक समान। उन्हें लगा कि इससे भाजपा को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भड़की मेनका गांधी, गुस्से में माइक फेंककर चलती बनी

अमित शाह ने कहा उज्‍ज्वला योजना के तहत तीन लाख माताओं को उत्तराखंड के अंदर गैस देने का काम किया है। आठ करोड़ परिवारों को शौचालय बनाकर मां बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया। देश के चार करोड़ लोगों को आयुष्मान से जोड़ा गया है। उत्तरकाशी में चुनावी रैली कर रहे अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने फिर गरीबी हटाने का नारा दिया है। 70 साल से कांग्रेस गरीबी नहीं हटा पाई।