सपा-बसपा के गठबंधन के बाद मायावती के साथ मंच साझा करेंगे मुलायम, इस दिन होगी संयुक्त रैली
देवबंद: लोकसभा चुनाव का डंका बजने के बाद अब सभी राजनैतिक पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से डट गए हैं। इसी के साथ सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी चुनावी अखाड़े में पूरी तरह से उतर गए हैं। जिसके बाद अब सात अप्रैल को देवबंद में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की पहली संयुक्त रैली के बाद ही प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे। इस रैली में मैनपुरी में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के नामांकन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी इस दिन देहरादून में करेंगे चुनावी सभा, कार्यकर्ताओं में फूकेंगे जीत का मंत्र
बता दें कि मैनपुरी में 11 अप्रैल को गठबंधन की संयुक्त रैली में लंबे समय बाद मुलायम व मायावती एक साथ मंच पर मौैजूद रहेंगे। अखिलेश यादव, मायावती व अजित सिंह की प्रदेश में 11 संयुक्त रैलियां होंगी। सपा-बसपा की शुरूआत नवरात्रि में 7 अप्रैल को देवबंद (सहारनपुर) में साझा रैली के साथ होगा। इसी के साथ अखिलेश अलग-अलग सभाएं करेंगे। 7 अप्रैल से पहले सपा अध्यक्ष की चुनावी सभाओं का कोई कार्यक्रम तय नहीं किया है। देवबंद की संयुक्त रैली में सहारनपुर, कैराना, बिजनौर और मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अगले दिन, यानी 8 अप्रैल से अखिलेश के चुनावी दौरे शुरू हो सकते हैं।