महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के यवतमाल में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब ट्रक और यात्रियों को लेकर जा रही एक गाड़ी आपस में टक्करा गई। जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबि 6 लोग गंभीर रूप से घायल है। मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा ट्रक और यात्रियों को लेकर जा रही एक गाड़ी के बीच टक्कर से हुआ है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की हसीन वादियों में 40 दिन बिताएंगे महानायक अमिताभ बच्चन, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..
पुलिस ने फिलहाल घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है जबकि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है। हालांकि पुलिस घटना के कारणों की फिलहाल जांच कर रही है।