देहरादून: उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में बुधवार रात से भारी बर्फबारी हो सकती है। वहीं, सात जिलों में भारी बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं शासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार शाम से मौसम में तेजी से बदलाव होने के आसार हैं। रात से ज्यादातर इलाकों में बारिश और ओले गिर सकते हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार सुबह से ही प्रदेशभर में बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान है।