योगी सरकार की पहल का दिखा असर, माताओं के चेहरे पर आई खुशहाली
जबसे योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है तब से आज तक स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा को लेकर तमाम बड़े काम सरकार के द्वारा किए गए हैं और उसमें केंद्र सरकार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। गोरखपुर के महिला अस्पताल में इसी तरह की तस्वीर दिखाई दी। जिसको देखने के बाद सभी लोगों ने उन्मुक्त कंठ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की।
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया, जिसके अंतर्गत तमाम परिवारों में बेटियों के पैदा होने पर तमाम तरह की स्कीम सरकार के द्वारा समय-समय पर दी गई। इसी क्रम में गोरखपुर के महिला अस्पताल में 24 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चियों के लिए जिला अस्पताल की तरफ से एक बहुत ही सुंदर गिफ्ट बांटा गया। केक काटकर सामूहिक रूप से उन सभी पैदा हुई बच्चियों का जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाया गया। जिससे वहां उपस्थित उन बच्चियों के माता पिता और उनके परिवारी जनों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी फरिश्ता माथुर के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी गोरखपुर के विजेंद्र पांडियन ने 24 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चियों के माता पिता को धन्यवाद दिया साथ में उन सभी परिवारों से निवेदन किया कि यह बेटी आपके लिए गर्व की बात है। और साथ ही सबसे एक नारा भी लगवाया बेटी को पढ़ाएंगे बेटी को आगे बढ़ाएंगे बेटी की भ्रूण हत्या नहीं करेंगे।