मौत का रास्ता बना यमुना एक्सप्रेसवे, फिर एक दर्दनाक हादसे ने ली तीन लोगों की जान
नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर हादस थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों से से ना जाने कितने लोगों की जान चल गई है और ना जाने कितने लोग घायल हो गए हैं। सोमवार देर रात को हुए एक हादसे ने फिर से तीन लोगों की जान ले ली है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकरों ने पाक PM इमरान खान की तस्वीर लगाकर किया ये ट्टीट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैगनआर कार में सवार तीन युवक आगरा से गाजियाबाद आ रहे थे। इनकी कार जब यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची तो पलट गई। कार इतनी पिचक चुकी थी कि शवों को कार काट कर निकालना पड़ा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गिरीश कर्नाड के निधन पर गहरा शोक किया व्यक्त