65 ब्राह्मण बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार
ख़बर यूपी के अमेठी से है जहां स्वामी परमहंस आश्रम टीकरमाफी में आयोजित एक कार्यक्रम में 12 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चुके 65 बटुकों का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। यज्ञोपवीत संस्कार में पहुंचे बटुकों के माता-पिता ने उनका सृंगार कर भिक्षा दी तो गुरुजनों ने उन्हें उपनयन संस्कार किया।
फाल्गुन शुक्ल की त्रयोदशी को स्वामी परमहंस महाराज की पुण्यतिथि है। पुण्यतिथि पर जहाँ यज्ञ एवं भंडारा आयोजित होता है वहीं इसके एक दिन पहले 12 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चुके बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन भी किया जाता है।
आश्रम परिसर में ही संचालित संस्कृत महाविद्यालय में नए प्रवेशार्थी बटुकों एवं क्षेत्र के बटुकों का आश्रम के प्रबंधक स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी के सानिध्य में 65 बटुकों का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में बटुकों के माता पिता भी शामिल हुए। संस्कार के दौरान संस्कृत महाविद्यालय के गुरुजनों ने बटुकों को दीक्षा दी।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट