विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ के कपाट मंगलवार को होंगे बंद, कल से शुरू होंगी तैयारियां…

विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ के कपाट मंगलवार को होंगे बंद, कल से शुरू होंगी तैयारियां...

बद्रीनाथ: विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकालीन के लिए 20 नवंबर को बद होने जा रहे है। जिसके लिए बद्रीनाथ धाम में कपाट बंद होने के तैयारियों तेज हो गई है। बता दें कि 20 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 21 मिनट पर मंदिर के कपाट बंद होंगे। उससे पहले होने वाली पंच पूजा की तैयारियों को पारंपरिक और भव्य रूप दिया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कल (16 नवंबर) से पंच पूजाओं के साथ कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। 16 नवंबर को सर्वप्रथम भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना होगी। इसके बाद भगवान गणेश शाम 6:45 पर गर्भगृह के पास विराजमान होंगे।

ये है कपाट बंदी की प्रक्रियाएं

  • 17 को अन्नकूट सहित अन्य विशेष पूजा अर्चना के बाद भगवान आदिकेदारेश्वर के कपाट बंद होंगे।
  • 18 को बदरीनाथ धाम में पढ़ी जाने वाली वेद भागवत पुस्तक का वाचन बंद हो जायेगा। कपाट बंदी तक वेद ऋचाएं नहीं गूंजेगी।
  • 19 को मां लक्ष्मी की विशेष कड़ाई पूजा के बाद गृभगृह में आने का न्योता दिया जायेगा।
  • 20 नवम्बर को दोपहर बाद 3:20 बजे शीतकाल के लिये भगवान बदरीनाथ के कपाट बंद हो जायेंगे और उद्वव व कुबेर जी की डोली बदरीनाथ धाम से आकर पांडुकेश्वर में शीतकाल के लिये विराजमान हो जायेगे भगवान बदरीनाथ।