World Photography Day : जानिए कब और कैसे शुरू हुआ वर्ल्ड फोटोग्राफी डे…

World Photography Day

यूं तो कुदरत ने हम सभी को एक कैमरे के साथ इस दुनिया में भेजा है। जिससे हम इस खूबसूरत दुनिया को देखते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं हमारी आंखों की, जो किसी भी चीज की तस्वीर खींच कर उसे हमारे दिमाग में फिट कर देती हैं ।औऱ हमारी यही कला हमारे अंदर एक फोटोग्राफर को जन्म देती है।

इसी सफलता के दिन को हमने…

लेकिन जब इंसान ने कुदरत के इस वरदान को लेंस और कैमरे के रुप में इस्तेमाल करना शुरु किया तो इंसान की इसी सफलता के दिन को हमने विश्व फोटोग्राफी दिवस के रुप में मनाना शुरु कर दिया।

फोटोग्राफी प्रक्रिया का आविष्कार जोसेफ नाइसफोर और…

इस घटना की शुरुआत 9 जनवरी 1839 से शुरू हुई थी। उस वक्त डॉगोरोटाइप प्रक्रिया की घोषणा की गई थी। इस फोटोग्राफी प्रक्रिया का आविष्कार जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने किया था। यह दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया थी। इसके कुछ महीनों बाद ही 19 अगस्त 1839 को फ्रांस की सरकार ने इस आविष्कार की घोषणा की। यह दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया थी। इसी दिन की याद में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है।

यहीं शौक बिना फोटोग्राफी सीखे ही उन्हें एक बेहतरीन फोटोग्राफर…

बात करें आज के दौर की तो शायद ही कोई ऐसा घर हो जो तस्वीरों के बिना हो। अब तो हर घंटे सोशल मीडिया में फोटो अपलोड की जाती है। लेकिन वहीं फोटोग्राफी अपने आप में एक क्रिएटिव फिल्ड है। इस फिल्ड में आने के लिए आपमें तस्वीरों के प्रति जूनून और हर तस्वीर को अलग तरीके से पेश करने की कला होनी चाहिए। तस्वीरों के प्रति  युवाओं में क्रेज इतना बड़ गया है की आज के युवा हर पल को तस्वीरों में कैद करना चाहते हैं। और उनका यहीं शौक बिना फोटोग्राफी सीखे ही उन्हें एक बेहतरीन फोटोग्राफर बना देता है।