Wordle Video Game: क्यों इतना वायरल हो रहा है ये गेम, जानिए वजह | Nation One
जैसे की हम जानते ही है कि आजकल सभी गेम्स के दीवाने है। फिर चाहे बच्चे हो या बड़े सबको गेम्स काफी लुभाते है। बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने Wordle गेम को खरीद लिया है। साथ ही आपको बता दें कि इस गेम को फ्री मे खेला जा सकता है। हालंकि यह गेम इंटरनेट पर 4 महीने पहले ही लॉन्च किया गया था औऱ इसे 7 डिजिट रकम में खरीदा गया है, जिसकी वास्तविक कीमत का खुलासा नहीं किया गया।
गेम की खासियत यह थी कि इसे दिन में एक ही बार खेला जा सकता था। जो कि काफी अच्छी बात है ताकि किसी को लत् न लग जाए। गेम के साथ शब्दों का ज्ञान भी बढ़ता है और एक ही शब्द खोजने के लिए कई प्लेयर्स साथ मिलकर काम करते हैं जिससे साथ मे काम करने का हुनर भी आता है।
वैसे तो गेम में 5 अक्षरों का एक शब्द आपको 6 कोशिश में बताना होता है। लेकिन इस पजल गेम का मकसद ‘वर्ड ऑफ द डे’ का पता लगाना होता है। यूजर्स बॉक्स में दिए गए लेटर्स को अलग-अलग तरह से मिलाकर यह शब्द बना सकते हैं।
हालांकि, गेम लोगो को इतना पसंद आने लगा कि जनवरी की शुरुआत तक इसके पास 300,000 से ज्यादा प्लेयर्स थे। अब लाखों लोग इसके दीवाने हैं।
लॉन्चिंग के दौरान गेम के निर्माता ने फैसला लिया था कि वह इस गेम को विज्ञापनों और सब्सक्रिप्शन से दूर रखेंगे।