खुलेआम महिला की गोली मारकर हत्या, पढ़े पूरी खबर
कासगंज जनपद के कोतवाली पटियाली क्षेत्र के गांव गिरधारी नगला में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को गांव के बाहर खेतों में फेंक दिया।
आपको बतादें मृतक महिला का नाम सविता है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है। वही महिला की मौत के बाद उसके परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं लग सका है। वहीं घटना की सूचना कोतवाली पटियाली पुलिस को दी गई और सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है कि महिला की हत्या किसने की और महिला की हत्या का कारण क्या है।
आपको बतादें पटियाली क्षेत्र में दिन-व-दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लेकिन कोतवाली पटियाली पुलिस इन अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बीते दिनों भी पटियाली क्षेत्र में कई लोगों की हत्या कर दी गई थी जिनमें अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
कासगंज से देवेन्द्र यादव की रिपोर्ट