Weather Update Today: प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल । Nation One
प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है, ठंड बढ़ने से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
प्रदेश में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्द हवा हाड़कंपा रही हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज प्रदेश के कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी होने की संभावना है.
उत्तराखंड राज्य के 1,800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आपको बता दें की प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है, ठंड बढ़ने से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज देहरादून और नैनीताल जनपदों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने के आसार हैं.