Weather : उत्तराखंड में जल्द दस्तक देगा मानसून, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी!
Weather : उत्तराखंड में गर्मी और उमस से जूझ रही जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताज़ा अनुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है। खासतौर पर कुमाऊं और गढ़वाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए प्रशासन और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। 

Weathet : मानसून की एंट्री की उलटी गिनती शुरू
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मानसूनी हवाएं तेज हो गई हैं। इसके चलते उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने की संभावित तिथि 23 जून बताई जा रही है, हालांकि 24 या 25 जून तक पूरे राज्य में इसका असर दिखने लगेगा। इससे पहले प्री-मानसून गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो चुकी है।
Weather : इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 3 से 4 दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और टिहरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।संभावित प्रभावित जिले:
- गढ़वाल मंडल: रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी
- कुमाऊं मंडल: नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा
Weather : सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनज़र लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की हिदायत दी है, विशेषकर उन जगहों पर जहां भूस्खलन की संभावना अधिक रहती है। नदी किनारे बसे गांवों में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। राहत-बचाव टीमों को तैयार रहने को कहा गया है। स्कूलों में भी बारिश के दौरान छुट्टी की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है।