मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,अगले 48 घंटे इन पांच जिलों में भारी बारिश…
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। अब यह मानसून उत्तराखंड में थमने का नाम ही नही ले रहा है। जहां एक ओर यह बारिश मैदानी क्षेत्रों में भी लोगो के लिए मुसीबत बनकर उभर आई है तो वही दूसरी और इसने पहाड़ी क्षेत्रों में तबाही का मंजर दिखाना शुरू कर दिया है। यह आसमानी आफत अब थम ही नहीं रही है।
वही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो तक राजधानी सहित अन्य 5 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही राज्य में कहीं-कहीं अगले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। वही मौसम विभाग ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।