Viral Video : बिहार में टीचर बना कसाई, बेहोश होने तक 5 साल के बच्चे को पीटता रहा | Nation One
Viral Video : पटना में एक टीचर का भयानक रूप देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पटना में एक कोचिंग टीचर ने 5 साल के बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटा के बच्चा बेहोश हो गया।
Viral Video : 5 साल के बच्चे को बर्बरता से पीटा
इस कसाई टीचर ने बच्चे के बाल नौचें, उस पर लात-घूसे बरसाए और तब भी मन नहीं भरा तो टीचर ने महज़ 5 साल के बच्चे को डंडे से बड़ी ही बर्बरता से पीटा। इतना पीटा की टीचर का डंडा भी हार मानकर टूट गया।
Also Read : Kullu Bus Accident : कुल्लू की सैंज घाटी में सड़क से नीचे गिरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत | Nation One
Also Read : Taj Mahal : Licypriya Kangujam के Tweet से बदल गई ताजमहल के बाहर की तस्वीर, रंग लाई मुहिम | Nation One
Viral Video : रहम की भीख मांगता रहा मासूम बच्चा
वहीं मासूम बच्चा रहम की भीख मांगता रहा लेकिन टीचर ने बच्चे पर ज़रा भी रहम नहीं किया। कोचिंग में बैठे बाकी बच्चे टीचर का ये टॉर्चर देख कर खौफ से सहम गए और तरस भरी निगाहों से उस बच्चे के साथ जुल्म होते हुए देखते रह गए।