Video : बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज, दिखा उत्तराखंड की गढ़वाली बोली का टच
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म नई टिहरी, देहरादून और ऋषिकेश में शूट हुई हैं। फिल्म बिजली चोरी पर आधारित है। इस फिल्म की खास बात ये हैं कि फिल्म को उत्तराखंड की भाषा का टच दिया गया है।
https://www.facebook.com/shahidkapoor/videos/2338275999532777/?t=0
वहीं इस फिल्म में शाहिद कपूर गढ़वाली लड़के का किरदार निभा रहे हैं तो श्रद्धा कपूर इसमें एक गढ़वाली लड़की का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में पहाड़ की आम बोलचाल की भाषा का काफी जगह इस्तेमाल किया गया है। बल और ठहरा जैसे आम बोलचाल के शब्द आपको इस फिल्म में दिखेंगे। साथ ही आपको इस फिल्म में ये भी दिखेगा कि अगर पहाड़ के किसी युवा ने अपने मन में कुछ करने की ठान ली, तो वो उसे पूरा करके ही रहता है। श्रद्धा कपूर इसमें ललिता नौटियाल का किरदार निभा रही हैं। शाहिद कपूर अपने किरदार में एक बार फिर से फिट बैठते दिख रहे हैं।