VIDEO: शोेएब मलिक ने मैदान पर किया कुछ ऐसा काम,जिसके बाद पूरी दुनिया को हुआ गर्व..
एशिया कप 2018 के अपने पहले सुपर 4 मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट से मात दी। इस मैच के हीरो रहे अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने आखिरी ओवर में चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि इसके अलावा शोएब ने मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
शोएब मलिक के अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 51 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने जीत हासिल की। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और मलिक ने आफताब आलम की दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद पर चौका मारकर मैच समाप्त कर दिया। मैच खत्म होते ही आफताब आलम बेहद निराश हो गए और वो मैदान पर ही रोने लगे। अफताब को रोता देख शोएब मलिक खुद उनके पास गए और उनका हौंसला बढ़ाया।
https://twitter.com/Mwarraich1/status/1043239620496961536
शोएब के साथ हसन अली भी मौजूद थे जो युवा गेंदबाज आफताब को सांतवां दे रहे थे। विपक्षी टीम के खिलाड़ी को चुप कराते हुए शोएब मलिक की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। लोग मलिक के इस रिएक्शन पर कह रहे हैं, ‘इसी को देखकर कह सकते हैं कि क्यों क्रिकेट को Gentlemen’s Game कहा जाता है।’ गौरतलब है कि इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 258 रन का मजबूत लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान की ओर से हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 97 रनों की नाबाद पारी खेली।