युवक का देशी रायफल से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
संभल: उत्तरप्रदेश के संभल में एक युवक का देशी रायफल से फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
संभल के थाना क्षेत्र रजपुरा के गाँव पतेई नसिर में एक सगाई समारोह में पूर्व प्रधान सुल्तान का बेटा प्रमोद दबंगई के बल पर फायरिंग कर रहा था।
उसे ना कानून का डर सता रहा था ना ही कोई खौफ, किस तरह वह दबंग, रायफल से न सिर्फ फायरिंग करता है बल्कि मुंह से किस तरह रायफल की नाल में फसे कारतूस के खोखे को एक्सपर्ट की तरह निकाल देता है। पूरा मामला संभल के थाना रजपुरा के गाँव पतेई नसिर का है।
संभल से मुबारक अली की रिपोर्ट