VIDEO: राखी सांवत के बाद अब सपना चौधरी पहुंची बॉक्सिंग रिंग में, ठुमकों से बनाया लोगों को दिवाना…
राखी सावंत के बाद अब हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी भी CWE के बॉक्सिंग रिंग में पहुंच गई हैं। लेकिन उन्होंने यहां मार-धाड़ नहीं की बल्कि अपने ठुमकों से ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। सपना के फैन क्लब ने इस मौके के कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें सपना अपने डांस से दर्शकों को एंटरटेन करती दिख रही हैं। बिग बॉस 11 का हिस्सा बनने के बाद से सपना देश भर में पॉपुलर हो गई हैं। उनका कोई भी वीडियो रातों रात ही पॉपुलर हो जाता है। तभी तो वो जहां भी जाती हैं खलबली मचा देती हैं।
https://www.instagram.com/p/BqQMLJXgvGO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again