VIDEO: 12 साल की उम्र में केदारनाथ आपदा में मां से बिछड़ गई थी बेटी, अब पांच साल बाद मिली
देहरादून: करीब साढ़े पांच साल पहले आई केदारनाथ धाम में भयानक आपदा के दौरान कई लोगो के घर तबाह हो गये। कई लोग मौत की नींद सो गये, तो कई लोग अपने परिवार से बिछड़ भी गये थे। जिसकी भरपाई आज तक भी नही कर पाये। वही लापता लोगो की तलाश आज भी जारी है, लेकिन कहते है ना कि भगवान अपना करिशमा किसी न किसी रूप में दिखा ही देता है।
जी हां करीब साढ़े पांच साल पहले आपदा के दौरान लापता हुई एक मानसिक दिव्यांग लड़की अपने दादा-दादी के पास अलीगढ़ वापस लौट आई है। आखिर कैसे वो लड़की 5 साल बाद अपने परिवार से मिली,देखिए इस खास रिपोर्ट में…