उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडु ने राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया | Nation One
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने 20 राज्यों में राज्यसभा के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित 61 सदस्यों का स्वागत किया है। वेंकैया नायडू ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि बीस राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा निर्दलीय के रूप में चुनकर आए ये सदस्य देश की राजनीति में विविधता को दर्शाते हैं।
राज्य सभा के द्वि-वार्षिक चुनावों में 20 राज्यों से चुने गए 61 नव निर्वाचित सदस्यों का हार्दिक स्वागत करता हूं।
राज्य सभा हमारी संघीय राजनीति का प्रतीक है जिसमें अनुभवी सदस्यों और पहली बार चुने गए सदस्यों का संतुलन रहता है। यह सदन सतत परिवर्तन का द्योतक है। #RajyaSabha— Vice President of India (@VPSecretariat) June 20, 2020
उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे नए सदस्यों से मिलने के लिए उत्सुक है। उन्होंने ने कहा कि अब सदन में अनुभवी और पहली बार चुनकर आए सदस्यों की एक नई टीम बनेगी। नायडू ने कहा कि राज्यसभा का सदस्य बनना गौरव की बात है। यह सदन देश की संघीय व्यवस्था के सिद्धांतों पर बना है जो कानून बनाना और शासन के मामले में सरकार के लिए दिशा- निर्देश जारी करते हैं।