Uttarkashi : केदारनाथ आपदा में भी संकटमोचन बना था हरक्यूलिस विमान, अब फिर बना ‘मददगार’ | Nation One

Uttarkashi : उत्तराखंड में उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे में भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान हरक्यूलिस फिर संकटमोचन की भूमिका में है।

वर्ष 2013 की आपदा में भी सड़क मार्ग अवरुद्ध होने पर इसी विमान से जगह-जगह फंसे तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर दिल्ली छोड़ा गया था।

Uttarkashi : 2013 में भागीरथी नदी में विनाशकारी बाढ़

बता दे कि वर्ष 2013 में भागीरथी नदी में विनाशकारी बाढ़ आई थी। जिससे सड़क मार्ग अवरूद्ध होने पर हजारों तीर्थयात्री जगह-जगह फंस गए थे।

ऐसे में राज्य सरकार ने वायुसेना की मदद ली थी। वायुसेना ने एमआई-17 हर्षिल सेना के हेलिपैड से हजारों लोगों को रेस्क्यू कर चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंचाया था।

Uttarkashi : हरक्यूलिस विमान भारी मशीनें लेकर पहुंचे

अब सिलक्यारा टनल हादसे में वायुसेना के तीन हरक्यूलिस विमान भारी मशीनें लेकर पहुंचे हैं। हालांकि एक हरक्यूलिस विमान में मशीन का हिस्सा फंसा हुआ है।

खबर लिखे जाने तक यह हिस्सा नहीं निकल पाया है। वायुसेना से जुड़े स्टाफ के लोग हाईड्रा से विमान में फंसी मशीन को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। 

Also Read : Uttarkashi : सुरंग में 100 घंटों से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं 40 मजदूर, बिगड़ रही तबीयत | Nation One

NEWS : कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 5 साल की बच्ची से रेप-हत्या के दोषी अशफाक आलम को फांसी | Nation One